आदरणिय स्वजन,
आप सभी को सादर नमस्कार,
पावन अक्षय तृतीया तिथि
अन्नपूर्णा अवतरण,परशुराम अवतरण दिवस व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं ।
जन कल्याण व विश्व शांति की
कामना सहित

118 79

बल के पुंज शौर्य के दाता🌹
सूर्य सम तेज परशु धर हाथा।

दीन दयाल दुष्टन के काला☺️
गिरि सो मस्तक बाहु विशाला।

रण में काल धरा के दानी❣️
शिव के शिष्य महाबली ज्ञानी।

भृगुकुल गौरव देव निराला❤️
हरि स्वरूप रेणुका के लाला।




169 73

आप सभी को
अक्षय तृतीया और
भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

111 94

अग्रतः चतुरो वेदाः पृष्ठतः सशरं धनुः।
इदं ब्राह्मं इदमं क्षात्रं, शापदापि शरदपि।।

जो चारों वेदों के ज्ञानी हैं और पीठ पर धनुष-बाण रखते है। अर्थात् ब्राह्मतेज एवं क्षात्रतेज, दोनों हैं। विरोधियों का शाप से अथवा बाण से, दोनो से विनाश करते हैं।

जय भगवान परशुराम!

334 2390

वामन अवतार प्रभु का दशावतार में पांचवा पूर्ण मनुष्य का अवतार है,भगवान वामन का जन्म माता अदिति और कश्यप ऋषि के पुत्र रूप में हुआ था, प्रभु के अवतार की कथा है कि जब दैत्य युद्ध में पराजित होते है और कई दैत्यों की मृत्यु हो जाती है जिसमें से एक असुर राज बली भी होते है

118 441

एकादशी पे भगवान की कथा से अच्छा कार्य और क्या हो सकता है ,भगवान वराह का अवतार संसार को वापस स्थापित करने के लिए हुआ था और भगवान के दशावतार में तृतीय अवतार के रूप में माना जाता है

163 593





आपका दिन मंगलमय हो 🌷🌹

"दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।"

150 95


🕉️#जय_श्री_कृष्ण 🙏
🚩
श्री गणेशाय नमः

"जो व्यक्ति आध्यात्मिक जागरूकता के शिखर तक पहुँच चुके हैं , उनका मार्ग है निःस्वार्थ कर्म . जो भगवान् के साथ संयोजित हो चुके हैं उनका मार्ग है स्थिरता और शांति."

197 117

तुम आशा विश्वास हमारे हो
तुम धरती आकाश हमारे हो
भगवान ईश्वर
मनमन्दिर में स्थापित
Beautiful darshan
Sculpture chola bronze
Identify?

13 7

Sculpture at Durgawati Museum, Jabalpur 10-11th century

which deity?
Brahma?
Surya? Sun God? can it be Arun?

Vishnu has Garud as vahan
But Sun had Arun?
अरुण भगवान विष्णु के वाहन गरुड़ के भाई

17 24

|| ''ऊं श्रीं नम: श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा' ||

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान श्री कृष्ण हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें...



0 2

भगवान राम-कृष्ण का विवाह दिन में
भगवान विष्णु-शंकर का विवाह दिन में

चंद्रगुप्त-विक्रमादित्य का विवाह दिन में
भगवान बुद्ध-महावीर का विवाह दिन में
गुरु गोविंद-तेगबहादुर का विवाह दिन में

याद रखें
रात्रि विवाह मुगलों के डर से शुरू हुआ था
वेद पुराण गीता रामायण में इसका जिक्र नहीं है

1447 5083

हमें जीवन देने वाले सूर्य भगवान को नमस्कार!
मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं।

4 6