विश्वास माता शबरी सा करो
प्रभु को आना ही पड़ेगा
आप सभी का दिन मंगलमय हो 🙏🏻🚩🌅

164 738

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य हैं परंतु दोनों में इतनी ताकत है कि नामुमकिन को मुमकिन बना देते हैं !!!
🌹🙏जय श्री राम 🙏🌹

🚩🚩#जय_श्रीराम 🚩🚩
🚩🚩#जय_हनुमान 🚩🚩
🚩#जय_बजरंग_बली🚩

203 120

🙏 🌹

राम दूत मैं मातु जानकी।सत्य सपथ करुनानिधान की
यह मुद्रिका मातु मैं आनी।दीन्हि राम तुम्ह कहँ सहिदानी

कपि के बचन सप्रेम सुनि उपजा मन बिस्वास
जाना मन क्रम बचन यह कृपासिंधु कर दास


🙏
🙏

52 117


🕉️#जय_श्री_कृष्ण
🙏🏹🚩

"जिन्दगी से दोस्ती कर लीजिए
क्योंकि एक यही हैं जिस पर
आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं,
हालाँकि यह भी धोखा देती हैं
लेकिन सिर्फ एक बार"

51 50


🕉️#जय_श्री_कृष्ण

🙏🏹🚩

"झूठ बोलना भी एक कला है,
जिसमें इंसान अपने बुने हुए जाल में
फँसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।
मिट्टी से आये है मिट्टी पर फिर से मिट्टी में ही है समाना,
जब हक़ीकत यही है, तो भला किस बात पर इतना इतराना।"

73 41

माँ )
🕉️#जय_श्री_कृष्ण


“सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।”

53 40






"दुआ जुबॉं से नहीं दिल से निकलती है,
क्‍योंकि दुआ तो उनकी भी कबूल होती है,
जिनकी जुबां नहीं होती है।"
झूठ और अहंकार के चलते व्यक्ति
अपने अपनो को खोने लगता है।…"

89 51

सत्य हमेशा सत्य ही रहता है। उसे कभी दबाया या मिटाया नहीं जा सकता। इससे बड़ी औऱ क्या उदाहरण हो सकती है🙏

And they call it "Adam's Bridge😂😂😂"

8 49


🕉️#जय_श्री_कृष्ण 🙏
🚩
श्री गणेशाय नमः
"उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता."

135 95


🕉️#जय_श्री_कृष्ण 🙏
🚩
श्री गणेशाय नमः

"जो व्यक्ति आध्यात्मिक जागरूकता के शिखर तक पहुँच चुके हैं , उनका मार्ग है निःस्वार्थ कर्म . जो भगवान् के साथ संयोजित हो चुके हैं उनका मार्ग है स्थिरता और शांति."

197 117