🙏 🌹

राम दूत मैं मातु जानकी।सत्य सपथ करुनानिधान की
यह मुद्रिका मातु मैं आनी।दीन्हि राम तुम्ह कहँ सहिदानी

कपि के बचन सप्रेम सुनि उपजा मन बिस्वास
जाना मन क्रम बचन यह कृपासिंधु कर दास


🙏
🙏

52 117

जय श्रीराम 🙏🌹
शुभ रात्रि🙏🌹

6 11

प्रातः वंदन 🙏🌹
जय श्रीराम 🙏🏹🚩

"अच्छे कर्म करके आप जग में ना सिर्फ अपना एक उदाहरण रख सकते है बल्कि किसी की निस्वार्थ सेवा या मदद करके आप ये साबित कर सकते है कि जग में अभी भी इंसानियत बाकी है, कहते है “बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है, लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है”

6 5


🕉️#जय_श्री_कृष्ण
🙏🏹🚩

"जिन्दगी से दोस्ती कर लीजिए
क्योंकि एक यही हैं जिस पर
आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते हैं,
हालाँकि यह भी धोखा देती हैं
लेकिन सिर्फ एक बार"

51 50


🕉️#जय_श्री_कृष्ण

🙏🏹🚩

"झूठ बोलना भी एक कला है,
जिसमें इंसान अपने बुने हुए जाल में
फँसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।
मिट्टी से आये है मिट्टी पर फिर से मिट्टी में ही है समाना,
जब हक़ीकत यही है, तो भला किस बात पर इतना इतराना।"

73 41

🙏🙏प्रातः वंदन प्रणाम🙏🌹
जय श्रीराम🙏🌹

संसार का इतिहास इस बात के उदाहरणों से भरा पड़ा है,कि घोरतम निंदा, आलोचना एवं विरोध होने पर भी जिन "सत्पुरुषों" ने किसी की निंदा नही की, दोष नही दिया, उनकी संसार में "पूजा" हुई है🙏🌹
सुप्रभातं🙏🌹

10 12

माँ )
🕉️#जय_श्री_कृष्ण


“सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।”

53 40






"दुआ जुबॉं से नहीं दिल से निकलती है,
क्‍योंकि दुआ तो उनकी भी कबूल होती है,
जिनकी जुबां नहीं होती है।"
झूठ और अहंकार के चलते व्यक्ति
अपने अपनो को खोने लगता है।…"

89 51

I see Humans...But no humanity😡
What made u turn a deaf ear to the painful weeping? What were u blinded by when u chose not to see the blood? What made u conscience forget the age of the 70 year old man pleading for his life?

0 0

सत्य हमेशा सत्य ही रहता है। उसे कभी दबाया या मिटाया नहीं जा सकता। इससे बड़ी औऱ क्या उदाहरण हो सकती है🙏

And they call it "Adam's Bridge😂😂😂"

8 49


🕉️#जय_श्री_कृष्ण 🙏
🚩
श्री गणेशाय नमः
"उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी नष्ट नहीं किया जा सकता."

135 95


🕉️#जय_श्री_कृष्ण 🙏
🚩
श्री गणेशाय नमः

"जो व्यक्ति आध्यात्मिक जागरूकता के शिखर तक पहुँच चुके हैं , उनका मार्ग है निःस्वार्थ कर्म . जो भगवान् के साथ संयोजित हो चुके हैं उनका मार्ग है स्थिरता और शांति."

197 117