दुनिया में मिल जाएंगे आशिक़ कई,
पर वतन से हसीं सनम नहीं होता।
हीरों में सिमट कर, सोने से लिपट कर,
मरते हैं कई
पर तिरंगे से ख़ूबसूरत क़फ़न नहीं होता।।
सभी को की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हिन्द! वंदे मातरम्!! 🇮🇳🇮🇳🧡🤍💚

4 18