कैद कर लिया है हमने अंधेरे में खुद को
कि कहीं से इश्क हम तक ना पहुंच जाए

हमने दरवाजे बंद कर लिए तो क्या हुआ
कमबख्त लहराती दरारों से चली आती है




❤️💙
🔷🔹🔹✍️

105 39

हरदम गुलाबी गुलाब खिलते रहे
ज़िन्दगी की नर्म गर्म सी राहो में

चाहे जितना कठिन हो सफर, हमसफर
हस्सी चमकती रहे तेरी मस्त निगाह में

हर तरफ़ से मिले खुशियों की बहार तुम्हे
इस बिंदास संसार मै
यही दुआ है हमारी, तुमही हो सब से प्यारी



🔷🔹🔹✍️

100 44