यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥

8 43

जनसमर्थन से ओतप्रोत, समकालीन 🇮🇳 के शूरवीर पथिक श्री ने में को निरस्त कर व हटाकर सम्पूर्ण उत्तरीय पहाड़ी क्षेत्र को देश समाज, राष्ट्र से अभिन्नता से जोड़ दिया है सर्वकाल के लिए!

अब अपनी को तक ले जाये! https://t.co/dMA4xnrjQk

0 0

माँ भारती की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले परम राष्ट्रभक्त, वीर बलिदानी भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

मोदी सरकार द्वारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत भगत सिंह जी के नाम पर करना उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

106 126

भारत माता
भारत माता के विचार का जन्म 1875 बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की रचना 'वंदे मातरम' से हुआ।
भारतमाता को पहला रूप दिया 1905 में अवनींद्रनाथ टैगोर की बनाई पेंटिंग ने।
इस तस्वीर में भारत माता भगवा साड़ी और हाथ में किताब, धान की पुली, माला और सफेद वस्त्र लिए थी!

4 19

की
किसी भी रैली या सभा मे
"वन्दे मातरम" और
"भारत माता की जय" का
जयघोष कभी नही किया गया
और निकले है....
"भारत जोड़ो यात्रा" लेकर..😠

73 54

नए भारत का मंत्र “श्रमेव जयते”

6 5

🇮🇳मैं भारतीय हूँ!🌹

0 1

अद्भुत
भारत का मुकुट - हिमालय

5 29

भारत जोडो पदयात्रेचे नेमका उद्देश सांगणारे चित्र ❤️

75 941

सचिव बैद गुरु तीनि जौं प्रिय बोलहिं भय आस।
राज धर्म तन तीनि कर होइ बेगिहीं नास॥
सियावर राम जय जय राम....
सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रक्षक काहू को डरना ॥


❤️🙏🚩

156 175

बाहुबली के राजामौली को असिस्ट कर चुके अश्विन गंगाराजू फिल्म '1770' लेकर आ रहे हैं।
ये फ़िल्म बंकिम बाबू रचित आनंदमठ पर है। जिसे संन्यासी विद्रोह कहकर भी पुकारते है।
"आनंदमठ" की कथा काल्पनिक नहीं है बल्कि ये तो भारत के अब तक "हिन्दू" बने रहने के संघर्ष की भी कथा है।

71 173

देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन,'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।💐💐

3 19

फिर भी दिल है पाकिस्तानी

पाक पत्रकार का दावा- हामिद अंसारी के न्योते पर गया था भारत, लौटकर ISI को दी थी सूचनाएं।

22 32






आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपको भारत के हित में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए जरूरी कानून जल्द से जल्द लाना होगा,
अन्यथा हमारा देश एक बहुत बड़ी समस्या की तरफ अग्रसर हो रहा है

1 5

पवार का प्यादा शकुनि रावत,
कौरवों के बीच बैठ के पांडवों को भी हानि पहोचाएँगे और कौरवों के विनाश की भी महाराष्ट्र-भारत रच रहे हैं।
पवार का पावर शकुनि राऊत में ही छिपा है।
https://t.co/7bRi6NeKQQ

210 79

वैभव सम्पन्न भारतवर्ष 🚩

अद्भुत, अकल्पनीय...
वो शांत भी है प्रचंड भी,
वो आरंभ भी है और अंत भी।।

दक्षिणी भारत में दो पहाड़ो के बीच स्थित ये शिवलिंग देखो, हमारे पूर्वजों ने कितनी मेहनत से अद्भुत व महान वास्तुकला का हम सबको परिचय करवाया है, और विरासत में इतने अद्भुत और (1/2)

38 34

सलाम हैं इस देश की सेना को जो देशवासियों की खातिर कष्ट उठाते हैं, अपना सुख चैन खो कर, हमें बेखौफ सुलाते हैं। जय हिंद जय भारत🇮🇳

278 738

今日はお絵描き仕上げDAY!

いよいよ明日搬入なんで
予想通りにバタついております💨💨

0 6

तस्यारुरोह सहसा मध्यमं तन्महच्छिरः।
सोऽस्य मूर्ध्नि स्थितः कृष्णो ननर्त रुचिराङ्गद:।।

फिर सुन्दर भुजबन्द पहने श्रीकृष्ण सहसा उसके बीच वाले सिर पर चढ़ गये और खड़े होकर नृत्य करने लगे।

हरिवंश पर्व, महाभारत

14 68

☘️🍁☘️🍁☘️🍁☘️

भारतनन्दनवन्दननन्दिता विहरति भारती नववनभवने ।
चरणकमलदलपरिमलमधुरितमधुकररवमुखरितमधुपवने ॥

(सारस्वतगीतिस्तोत्रम्)

💞🙏

3 15