मेरे सीने में जो जख्म है वह सब फूलों के गुच्छे हैं हमें तो पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे हैं

शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन


0 0

कितने रूप दिखे नारी के 🙏

किसको नमन करूँ 🙏
मन में उठते भाव हमारे कैसे दमन करुँ
तुम्ही हो माता बहन तुम्ही हो
प्रिया तुम्हीं हो बन जाती....part1
Inspiration mom and sis
Sketch inspired by PURANS

9 26

फर्जीवाल दुखड़ा रो रहे थे,
कोरोना पर विजय पाने का
मॉडल है हमारे पास,
पर अन्य राज्य राजनीति के
कारण पूछ नहीं रहे..
ये बयान तब आया जब दिल्ली
में संक्रमित 1000 प्रतिदिन से
कम थे..
अब फिर से दिल्ली में कोरोना मरीज
4000 प्रतिदिन होते ही फर्जीवाल
अपने मॉडल के साथ खोह में
छिप गए हैं..🙄

166 56

"अहम" ने एक... "वहम" पाल रखा है,

कि सब कुछ "मैंने ही" संभाल रखा है

70 56

करदो किरपा
हे अंजनीके लाला
कोई तुम बिन नही है हमारा
आज आई प्रभु विपदा भारी
बाबा बस अब तेरा ही सहारा

वीरोमें वीर तुम हो
मार दुष्टोंको पलमें भगाते
अपने भक्तोंकी खातिर हे हनुमत
तुम तो पलमें ही दोड़े हो आते
घोर छाया है जग पे अँधेरा
आसरा बस इक बाबा तुम्हारा
साथ सबका सदा तुम हो निभाते

217 147

जी,
अन्याय के विरुद्ध हर कोई राष्ट्रवादी खड़ा है,फिर वो अन्याय किसी के शासित राज्यों में भी क्यों न हो।
क्यों कि हम राष्ट्रवादी राष्ट्र के और राष्ट्रियों के प्रति समर्पित हैं, किसी दल, परिवार या मुखिया के प्रति नहीं।

यही फर्क है,
भक्तोँ में और चमचों में।

जय श्री राम

226 131

"सिर सांठे रूंख रहे तो भी सस्तो जाण"
के पास में वृक्षो की रक्षा करते हुए शहादत देने वाले 363 वीर-वीरांगनाओ को उनके बलिदान दिवस पर मेरा सादर नमन ! पर्यावरण के संरक्षण हेतु यह हमे प्रेरणा देता है !
💐💐

3 5

तं सूर्यं जगतां नाथं ज्ञानविज्ञानमोक्षदम्।
महापापहरं देवं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।
ॐआ कृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यं च
हिरण्येन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन्‌।
ॐ आदित्याय विद्महे सहस्त्रकिरणाय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात।

ऊँ श्री सूर्याय नम:
सुप्रभात

27 124

हम आदि से अंत तक भारतीय हैं..



शिक्षित बनो ! संगठित रहो ! संघर्ष करो !



2 3

माँ )
🕉️#जय_श्री_कृष्ण


“सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।”

53 40

Wow moblyncher wants to stop sacrifice of animal. where we feed the poors on this day not like the lynchers as they kill family earner. Well

94 125

Happy Fathers Day to our true Father ,Babaji & Saviour 🙏We all love you ,आप हमारे साथ हर काल मई रहना पिताजी .Thank you for everything , this is something we created for one of premium clients Ishan Shivanand

6 17

उनकी सस्ती चीज़ें हमारा दम घोंट रही हैं और हमें पता ही नहीं...।

0 0

प्रेम के देवदूत स्वर्गीय प्राणी, ईश्वर के सच्चे दूत, प्रत्येक मनुष्य के संरक्षक हैं। जब हम उन्हें आत्मा के साथ आमंत्रित करते हैं, तो वे हमें दिल की इच्छाओं को पूरा करने में मदद करते हैं, अपनी मधुर आवाज़ों और मीठी धुनों के साथ, मन को प्रेरणा देते हैं जिनसे हम प्यार करते हैं

6 13

सुशांत 💔😔
" उसने हमें अपनी हर फिल्म में सिखाया…
की ज़िन्दगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए।
और खुद ही हमें इतने जल्दी छोड़कर चला गया!!!💔
RIP🙏😔 small tribute from me.

0 5




हाय! नियति की कैसी माया, क्या उसकी मनमानी है।
इक निषाद की पुत्री ने क्या, बात हृदय में ठानी है॥
व्याकुल रहते पिता हमेशा, नित वो अश्रु बहाते हैं।
आह! पुत्र हूँ मैं हतभागी, व्यथा कहाँ कह पाते हैं॥

45 131





"इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती, कमाई जाती है नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है परंतु हम कहाँ क्या देखते है यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है ॥"



105 67

उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी|
Irrfan Forever ♥️
Art by-

2 20


🕉️#जय_श्री_कृष्ण 🙏🚩
🚩

"मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है"

को हराकर रहेंगे

🚩

192 119

वर्तमान में पीलीभीत ज़िले में कोई भी कोरोना पॉज़िटिव केस नहीं है जिसके लिए पीलीभीत की जनता को हार्दिक बधाई।साथ ही अनुरोध है कि हमें अभी भी lockdown का पूरी तरह से पालन करते हुए पूरी सतर्कता बरतनी है जिससे ज़िले में और कोई पॉज़िटिव केस ना आने पाए।

36 258