जब हम किसी के साथ प्रेम में होते हैं तो अपने आप को सामने वाले के अनुरूप बदल लेते हैं पर जब वही व्यक्ति बदल जाता है तब समझ में नहीं आता क्या करें अपने बदले हुए अस्तित्व को वापिस समेटना पड़ता है क्यूँकि जो लोग आपसे प्यार करते हैं वो आपको ज़िंदा देखना चाहते हैं ।यही जीवन है ✍

15 30

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥

8 43

"जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाङ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है."
~ छत्रपति शिवाजी महाराज जी

आईसीसीआर को उनकी जयंती पर नमन करता है।मातृभूमि के लिए शिवाजी महाराज जी की निष्ठा,समर्पण और बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा !!

16 64

।। हर हर महादेव ।।

😊🙏💐

भोलेनाथ आपका और आपके परिवार का जीवन भर मार्गदर्शन करें, और आपके जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहे, आपकी सभी मनोकामना पूरी हो, महाशिवरात्रि की आपको और आपके पुरे परिवार को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं ।

0 0

या आठवड्याचे मार्मिक मुखपृष्ठ
शिवसेनाप्रमुख बाळासाहेब ठाकरे यांची आज जयंती..संघर्षाच्या काळातच शिवसेनेने नेहमी भरारी घेतलेली आहे..काळ‌ खडतर आहे,परंतु बाळासाहेबांचा आशीर्वाद नेहमीच शिवसैनिकांच्या सोबत असेल.
Artwork

7 33

ज्योतिबा विचार है जो मरा नही करते
वो हमेशा हमें जिंदा मिलेंगें
वो जिंदा मिलेंगे किसान के कोड़े में,
गुलामगिरी में और उनके द्वारा लिखी तमाम किताबो में,

Tribute to Rashtrapita

32 112

रंग रूप से बढ़कर
हमेशा एक स्त्री का स्वाभिमान रहा है
कभी दुर्गा कभी काली
कभी ममता से भरा आंचल रहा है
आज़ उसी फितरत को कुछ लोग शर्मसार करते है...
नारी होकर भी नारी का अपमान करते है...!!

14 50

केली शेकडो वर्ष काही लोकांच्या मेंदूतील मनुवादी किडे वळवळ करायचे थांबलेले नाहीत..धर्माच्या नावाखाली दुसर्‍यांच्या आयुष्यात दखल देत ते नेहमीचं ढवळाढवळ करत आलेत..या वृत्तीचा निषेध नेहमीच व्हायलाचं हवा!!या वृत्तीला मुळापासून उखडायलाचं हवं!!

36 163

।। ॐ श्री गणेशाय नमः।।🙏💐
ईश त्वां स्तोतुमिच्छामि ब्रह्मज्योतिः सनातनम् ।
निरुपितुमशक्तोsहमनुरुपमनीहकम् ॥
प्रवरं सर्वदेवानां सिद्धानां योगिनां गुरुम् ।
सर्वस्वरुपं सर्वेशं ज्ञानराशिस्वरुपिणम् ॥

सुप्रभातम् ,नमस्कारा:।🙏
जय जय श्री राम जी 🚩
परिपूर्ण मंगल हो ।💐

326 479

https://t.co/HbSLYCH3mc
"नवरात्रि का उत्सव केवल मनोरंजन न बनकर रह जाये"आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। बचपन से ही हमलोग माँ दुर्गा की नवरात्र में विशेष पूजा अर्चना अपने घरों में देखते चले आ रहे हैं। पहले त्योहारों में इतनी भव्यता नहीं हुआ..

102 106

जय माता दी 🙏

आज नवरात्रि का पहला दिन है !
सभी देशवाशियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना 🙏
मित्रों हमेशा पाप का विनाश होता हैं
यही से लंका दहन और रावण वध होना है
क्योंकि जब जब पाप बढता है जब जब कोइ धर्म को बचाने आता है !

जय माता दी जय श्रीराम 🙏🙏

34 53

नमामीशमीशान निर्वाण रूपं,
विभुं व्यापकं ब्रम्ह वेदः स्वरूपम्।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं,
चिदाकाश माकाशवासं भजेऽहम् ॥

🙏🚩

343 439

।। जय माता दी।।🚩🙏🌹
प्रथम दुर्गा त्वंहि भवसागर: तारणीम्।
धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्री प्रणमाभ्यम्॥

त्रिलोजननी त्वंहि परमानंद प्रदीयमान्।
सौभाग्यरोग्य दायनी शैलपुत्री प्रणमाभ्यहम्॥

चराचरेश्वरी त्वंहि महामोह: विनाशिन।
मुक्ति भुक्ति दायनीं शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥

231 335

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है, मान लिया तो हार और ठान लिया तो जीत...!

जय भगवान परशुराम 🙏🚩

180 371


जात-पात का बंधन तोड़ो ,हिंदी से नाता और देश को जोड़ो ।
हिंदी भाषा को संबिधान सभा द्वारा 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया गया इसी क्रम में हम देशवासियो का दायित्व है कि हिंदी की पराकाष्ठा को मजबूत करें ।
समस्त देशवासियों को हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाये।

0 4

फ़ासले और कम हो रहे हैं,
दूर से अब हम पास हो रहे हैं |

🙏
🛕💐🚩

27 70

शास्त्र कहते हैं कि हर दिन पुरखों को याद करना चाहिए। पुरखों के प्रति श्रद्धा भाव से हम अपनी संस्कृति, कुल के संस्कार और अपने धर्मनिष्ठ आचरण से प्रदर्शित करते है। हमारे अंदर बचा हुआ धर्म हमारे पुरखों के त्याग, बलिदान और शोर्य के प्रति हमारे समर्पण को प्रदर्शित करता है।

11 51

सभी सनातनी भक्तों को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं। श्री अनंत प्रभु की कृपा हमेशा सब पर बनी रहे.!!
हरि ॐ 🙏🚩

114 289

तेरी मुहब्बत ने 🥀
मुझे इश्क़ का 🌷
धन्ना सेठ बना दिया है 🥀
हमसे जलने कुढ़ने व 🌷
चिढ़ने वाले लोग 🥀
पूछ रहे हैं मुझसे कि 🌷
बता तेरे प्यार की 🥀
सरकार कौन है 🌷






87 5

T-75

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम्‌।
दनुजवनकृषानुम् ज्ञानिनांग्रगणयम्‌।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्‌।
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।


186 214