।। जय श्री राधे कृष्णा ।।
😊🙏💐

संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार, कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार। रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार, शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई ।

0 3

🙏हरि बोल🕉️🙏

पुरानी हो गई अब,
जग में ये रीत..
ना राधा जैसा,
प्रेम मिलता है..
ना कृष्ण जैसा मीत..।।

स्नेह वंदन🌞🌷🙏
राधे राधे जी🕉️🚩🙏
आप सभी का दिन शुभ हो🙏🌞😊🌱
✍️#AKU ✊🚩

193 215

~💙

कृष्ण स्वर्ग का
सुख है ;
तो..
फिर नंदन-कानन है

मोर मुकुट , मुरली
पीताम्बर ;
में..
उलझा मन हैं

पता नहीं , कि
राधिका कि ;
आहट..
का जादू हैं

या कि कृष्ण प्रेम
के , अद्भुत ;
पुण्यों..
का सम्मोहन हैं

~छुअन 💛

🌹🙏

124 41

🙏हरि बोल🕉️🌷🙏

"राधारमण्"
आप मेरी जिद नहीं
जो पूरी हो..................
आप मेरी आत्मा हो
जो जरूरी हो..............।।

स्नेह वंदन🌞😊🙏

राधे-राधे जी🕉️🚩🙏
आप सभी का दिन शुभ हो🙏😊💐
✍️

84 112

प्यार के कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के संग राधा देखी ॥ 🧡❤️🧡❤️

5 23

श्याम तेरी बंसी जब भी बजीं है 🌹
राधा के मन में प्रीत जगी है 🙏
❤️

36 47

बांधे है बंधन दिलों के
कैसे तुझसे मैं दूरी सहूंगी

सारे कर्मकांड मुझ बिन तेरे अधूरे है
चाहे किसी के संग ले ले फेरे

बाया बाजू स्थान मेरा रहेगा
मन को छूआ तूने मेरे
रुक्मणी नही
मै तेरी राधा बनूँगी

मुक़द्दर मे तेरे कोई और सही
तुझमे मै आधी रहूँगी•••✍

110 65

राधा बिन कृष्ण को संसार कैसे भाए,
जो ना हो संग प्रिय का प्रेम,
गिरधारी के मन-प्रसंग को कौन सुझाए?
जो ना हो संग प्रिय के वर्ण,
बांसुरी-धुन कि पुकार अब किसे रिझाए?
जो ना हो राधा कृष्ण के मन,
कहो मुरलीधर को श्वास भी कैसे आए?

- Me

4 18

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा - कृष्ण का नाम नही होता ।

1 0

आन मिलो आन मिलो श्याम साँवरे
ब्रज मे राधा रानी खोइ खोइ फिरे
Two separate locale one theme? Two versions.
Paintings
1. Ragini Gauri by Nainsukh 1770
2. 1790

Riyaz रियाज is never ending path of devotion bhakti, with ultimate goal of attaining perfection, meeting d lord 🙏

7 9

गोपिका और वल्लभ का रूप धारण कर,
राधा और कृष्ण करेंगे एक-दूसरे के जीवन को समझने का प्रयत्न!
'राधाकृष्ण' के एपिसोड्ज़ देखने के लिए, क्लिक कीजिए इस लिंक पर: https://t.co/PsrIg6TGPp
|

17 76

समस्त संसार प्रेम के इस महापर्व में उपस्थित होगा,क्या सच में राधा और कृष्ण का विवाह होगा?देखना न भूलें, 'राधाकृष्ण', 6-12 जून, रात 9 बजे

1 3

समस्त संसार प्रेम के इस महापर्व में उपस्थित होगा,
क्या सच में राधा और कृष्ण का विवाह होगा?
देखना न भूलें, 'राधाकृष्ण', 6-12 जून, रात 9 बजे.
‘राधाकृष्ण’ के एपिसोड्ज़ देखने के लिए, क्लिक कीजिए इस लिंक पर: https://t.co/PsrIg6TGPp
|

40 156

देखिए कैसे अपनी छोटी उँगली पर
कृष्ण उठाएँगे गोवर्धन पर्वत
देखना न भूलें, 'राधाकृष्ण' का एक घंटे का महा-एपिसोड, 27 मई, रात 9 बजे, सिर्फ़ STAR भारत पर!
|

1 5

'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।

0 1

क्या राधा पर वार कर कर, व्योमासुर ने दिया है अपने अंत को आमंत्रण?
देखना न भूलें 'राधाकृष्ण', 7 फ़रवरी, रात 9 बजे, सिर्फ़ STAR भारत पर!
राधाकृष्ण के एपिसोड्ज़ देखने के लिए, क्लिक कीजिए इस लिंक पर: https://t.co/PsrIg6TGPp
|

90 322

राधा मिलन की चाह में कृष्ण स्वयं ही बन रहे हैं राधा!
देखिए कृष्ण का अद्भुत रूप,
राधाकृष्ण,15 से 19 जनवरी, रात 9 बजे, सिर्फ़ STAR भारत पर!
|

❤️❤️

0 0

by neeljalan http://t.co/B4eQmSIFGk 🌿 श्री राधा 🌿
चाहता हूँ बस इतना,
कि..
चाहता रहूँ तुम्हें,
चरणों में तुम्हारें…

0 0