सभी राष्ट्रवादी मित्रों को की अनंत शुभकामनाएं 🎉🙏
जगत जननी मां सब पर अपनी कृपा दृष्टि रखें 🙏
🌸🙏
🙏
🙏

138 321

नमामीशमीशान निर्वाण रूपं,
विभुं व्यापकं ब्रम्ह वेदः स्वरूपम्।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं,
चिदाकाश माकाशवासं भजेऽहम् ॥

🙏🚩

343 439

★आशुतोष तुम अवढरदानी,
आरत हरहु दीन जन जानी..!!



प्रिय मित्रों-

97 178

शिवत्व को जाने बिना शिवोहम कहने वाले लोग आडंबरी है शिव चेतना है पंचतत्व है शिव जब विष को धारण कर उसके ताप से लड़ रहे थे तब प्रकृति ने अपने अमृतवर्षा से उन्हें इस ताप से मुक्त किया। इसीलिए जल अभिषेक किया जाता है जो अपने अंदर के ताप को मिटा न सके वो शिवभक्त नही

1 5

कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ ईश्वर,
अब फिक्र मै कैसे करू,
फिक्र तो ये है कि,
तेरा शुक्र मै कैसे करू…


139 164

!! ॐ!!
‼️🌷ॐ नमः शिवाय🌷‼️
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्!
उर्वारूकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्!!
🙏
🙏🚩
🥀🥀🥀 जय जय श्री राम 🥀🥀🥀

26 83

उस ने छू कर मुझे पत्थर से फिर इंसान किया
मुद्दतों बाद मेरी आँखों में आँसू आए

6 24

आदिदेव महादेव के पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

0 0

जय गिरिजा पति दीन दयाला ।
सदा करत सन्तन प्रतिपाला ॥
भाल चन्द्रमा सोहत नीके ।
कानन कुण्डल नागफनी के ॥
अंग गौर शिर गंग बहाये ।
मुण्डमाल तन क्षार लगाए ॥

⛳⛳ ⛳⛳
⛳⛳ ⛳⛳
🌹🌹 सुप्रभात 🌹🌹

207 221

हिंदू धर्म मे एक बहुत शक्तिशाली बहुमूल्य भाव प्रबल होता है-"दया"

पर यदि यही दया आततायी,अधर्मी,आसुरी प्रवृति पर की जाए तो कमजोरी बनकर पतन का कारण बनती है अतःदेश व धर्म के शत्रुओ पर कभी दया न दिखाएँ

जय श्री राम 🏹 जय श्री कृष्ण🚩
🔱
🚩

215 127

ॐ नमः शिवाय
अविकारी शिव सबके स्वामी 🙏🏻🌺🙏🏻

🌺🙏🏻🌺

151 652

केरल के महादेव मंदिर तक बाढ़ आ गई और आधा डूब भी गया, इसके बावजूद आप ध्यान से देखिए दीपक पानी में भी जलता ही रहा है।

428 1142